धनबाद, दिसम्बर 26 -- झरिया, वरीय संवाददाता। चंद्रवंशी चेतना मंच झारखंड की बैठक गुरुवार को झरिया 4 नंबर स्थित काली मंदिर प्रांगण हुई। अध्यक्षता बालमुकुंद चंद्रवंशी व संचालन रवि चंद्रवंशी ने किया। मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि ज्ञान के लिए पढ़ो, अधिकार के लिए लड़ो ही मंच का नारा है। प्रत्येक जिले में संगठन बनाया जाएगा। डॉ. भीम सिंह सांसद राज्यसभा सह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चंद्रवंशी चेतना मंच झारखंड का गठन किया गया है। प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता पप्पू कुमार ने कहा कि हम सभी मगध सम्राट जरासंध के वंशज हैं। बालमुकुंद चंद्रवंशी को प्रदेश संयोजक, दिलीप वर्मा को प्रदेश सह संयोजक, रवि चंद्रवंशी को धनबाद महानगर संयोजक व रवि वर्मा को सह संयोजक बनाया गया। बैठक में दिलीप चंद्रवशी, शिबू चंद्रवंशी, रवि वर्मा, राजू र...