हाजीपुर, जून 23 -- हाजीपुर। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय विकास महासभा की एकता एवं सम्मान सम्मेलन रविवार को दिग्घी स्थित एक सभागार में किया गया। अध्यक्षता शंभूनाथ सिंह ने की। सभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि समाज को एकता और संगठित होने बेहद जरूरी है। जिससे सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके। संगठन को जिले से लेकर गांव तक मजबूत करेंगे और सबकी शोषित लोगों का आवाज उठाएंगे। रघुनाथ, राजकिशोर, अवधेश,अमीरचंद, बबलू,उमेश,मोहन, पिंकू,चंदन और उमाशंकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। अंत में रमेश चंद्र रमन ने धन्यचाद ज्ञापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...