हाजीपुर, दिसम्बर 7 -- हाजीपुर। नि.सं. सदर प्रखंड के जमालपुर गांव रविवार को अखिल भारतीय विश्व चंद्रवंशी क्षत्रिय विकास महासभा के तत्वावधान में जागरूकता अभियान काके सफल बनाने के लिए बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामएकबाल सिंह चंद्रवंशी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शभू नाथ सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी क्षत्रिय विकास महासभा प्रंचायत से लेकर प्रखंड,जिला और बिहार स्तर पर संगठन को संशक्त बनाने के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समाज को सशक्त बनाने की दिशा में यह पहल की जा रही है। पंचायत चुनाव में अभियान के जरिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाएगा। साथ ही आरोप लगाया गया कि दक्षिण बिहार के धोखेबाज चंद्रवंशी नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। महामंत्री ललन कुमार चंद्रवंशी,रमेश चंद्रवंशी,मनोज चंद्रवंशी,गया चंद्रव...