रांची, अगस्त 17 -- रांची, संवाददाता। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, झारखंड प्रदेश की युवा इकाई की पहली बैठक रविवार को रांची प्रेस क्लब में हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा प्रदेश अध्यक्ष आकाश रवानी ने की और संचालन महामंत्री धनंजय चंद्रवंशी ने किया। बैठक में नव नियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इसमें नितिन चंद्रवंशी प्रदेश युवा उपाध्यक्ष, नीतीश चंद्रवंशी युवा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, अनिकेत कुमार प्रदेश संयुक्त सचिव, बिट्टू वर्मा युवा प्रदेश सचिव, डॉ अजीत प्रदेश कार्यकारणी सदस्य और कुमार समीर युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाए गए। रवानी ने कहा कि चंद्रवंशी समुदाय को अभी तक राजनीतिक हिस्सेदारी उनकी भागीदारी के अनुसार नहीं मिली है। यह निराशाजनक है। संगठन गांव-गांव जाकर चंद्रवंशियों को एक करके अपने हक और अधिकार की लड़ाई को तेज करेगा और ...