औरंगाबाद, मार्च 18 -- अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के चुनाव को लेकर तैयारी समिति की बैठक सोमवार को समिति के अध्यक्ष कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। सभा का संचालन शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने किया। बैठक में बतौर अतिथि केंद्रीय मुख्य चुनाव प्रभारी बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह एवं महासभा के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी शिवपूजन सिंह तथा प्रदेश चुनाव प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद शामिल हुए। इन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को औरंगाबाद में चुनाव होना है। चुनाव को एतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया। बताया कि चुनाव में विभिन्न प्रदेशों के तकरीबन 10 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है। पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव प्रचार के लिए रथ घुमाने, होडिंग लगाने, पंपलेट लगाने, हैंडबिल का वितरण कराने तथा सभा करने का नि...