मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के चंद्रलोक चौक पर शनिवार रात माड़ीपुर के एक मिस्त्री के साथ मारपीट की गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ा। थाने पर रखकर उससे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में पीड़ित ने काजी मोहम्मदपुर थाने में आवेदन दिया है। इसकी जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया गया कि आपसी विवाद को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया। इसके बाद भी एक पक्ष ने थाने में आवेदन दिया। वहीं, पूछताछ में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान आरोपित नशे में धुत था। उसने पहले उसे माड़ीपुर से बुलाया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...