बलरामपुर, नवम्बर 19 -- बलरामपुर, संवाददाता। बीएचकेएस बाल भारती इंटर कॉलेज में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने कई तरह के उपयोगी मॉडल प्रस्तुत किए। इनमें चंद्रयान थ्री व सेटेलाइट लांच आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा बच्चों को स्वास्थ्य लाभ के लिए ओपन जिम की भी सौगात मिली। जिसका शुभारंभ सदर विधायक पलटूराम व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने किया। अतिथियों ने कहा कि मॉडल बच्चों की सोच को प्रदर्शित कर रहा है तो जिम उनके बेहतर स्वास्थ्य को लेकर उठाया गया एक बेहतर कदम है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन से किया गया। ओपन जिम एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का फीता काट कर अतिथियों ने शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत ...