चतरा, दिसम्बर 26 -- चतरा, संवाददाता। शहरके बभने गांव निवासी चंद्रमोहन रॉय को चतरा जिला का उद्यान विभाग को सांसद प्रतिनिधि मनोनित किया गया है। चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने इस बाबत जिला उद्यान पदाधिकारी चतरा को पत्र प्रेषित कर इनके प्रतिनिधि नामित करने की जानकारी दी है। सांसद के द्वारा पत्र में कहा गया हैकि चंद्रमोहन राय को उद्यान विभाग चतरा जिला के लिये अद्योहस्ताक्षरी अपना प्रतिनिधि नामित किया है। अपने स्तर से संबंधित पदाधिकारीगण को सूचित किया किया जाय। इनके मनोनयन पर दर्जनों लोगों ने सांसद के प्रति आभार जताया है। चंद्रमोहन रॉय चतरा में एक नर्सरी भी चलाते हैं, बागवानी के क्षेत्र में इनकी अच्छी पकड़ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...