जमुई, मई 24 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चंद्रमंडीह तथा बिचकोड़वा थाना पुलिस द्वारा शराबियों के विरुद्ध चलाए गए धर पकड़ अभियान में अलग अलग जगहों से सात शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेजा गया है। जानकारी देते हुए चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंबाटांड मोड़ के समीप से सड़क पर हो हल्ला हंगामा कर रहे अंबाटांड गांव निवासी रघु पुजहर एवं भलसुंभा निवासी मनोज पुजहर तथा मोहलिया मोड़ पर मोहलिया गांव निवासी छोटू लाल टुडू,हरिअंधी गांव निवासी संजय कुमार सिंह एवं शिवहर जिला अंतर्गत पिपराही थाना क्षेत्र के अजय कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। वहीं बिचकोड़वा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नकटा गांव के समीप शराब के नशे में धुत गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के होरिलवाटांड़ निवासी विष्णुदेव...