जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- जमशेदपुर। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक जनवरी 2023 को हुई चंद्रभूषण सिंह की हत्या मामले में सोनारी कबीर मंदिर के पास रहने वाले आरोपी डी रवि राव को जमानत मिल गई। बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता का नाम प्राथमिकी में नहीं है। उसका नाम सह अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान में आया है। यह भी प्रस्तुत किया गया कि इसी प्रकार की स्थिति वाले कई सह अभियुक्तों को न्यायालय की समन्वय पीठ द्वारा जमानत प्रदान की गई है। न्यायाधीश अंबुज नाथ की अदालत ने राव को 50 हजार का जमानत बांड और 20-20 हजार रुपये के दो जमानतदार प्रस्तुत करने पर रिहा करने का निर्देश दिया। याचिकाकर्ता की ओर से मुकेश कुमार दुबे, जबकि सरकार की ओर से सिद्धार्थ रंजन ने पक्ष रखा। यह मामला वर्तमान में न्यायिक दंडाधिकारी सुरेन्द्र बेदिया की कोर्ट में चल रहा है।

हिं...