मऊ, सितम्बर 2 -- मऊ। विद्युत उपकेंद्र सूरजपुर क्षेत्र के चंद्रबारी गांव में जाने वाले रास्ते के ऊपर से गुजर रहा जर्जर विद्युत तार काफी नीचे लटकने से ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है। जर्जर तार को बांस की फट्टी से कई स्थानों पर बांधकर बिजली का संचालन हो रहा है। इस समस्या के बाबत ग्रामीण उपभोक्ताओं ने कई बार विभाग में शिकायत की, लेकिन अबतक समस्या जस की तस बनी है, जिससे लोगों में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीण मुन्ना चौहान, अमृतलाल, राजेंद्र एवं ममता देवी ने बताया कि रास्ते के ऊपर से होकर गुजर रहा बिजली का तार काफी पुराना होने के साथ ही जर्जर हो गया है। तार कमजोर होने के साथ ही काफी नीचे लटक गया है। जिससे इस मार्ग से गुजरने पर राहगीरों के बीच हादसे का भय बना रहता है। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जर्जर और लटकते तार हादसों का सबब बने हैं। इस...