देहरादून, मार्च 4 -- नगर निगम के चंद्रबनी वार्ड से पार्षद सुमन बुटोला ने मंगलवार को बोर्ड बैठक के लिए अपने वार्ड से संबंधित प्रस्ताव सौंपे। उन्होंने चंद्रबनी वार्ड में धारा 4 वन अधिनियम को समाप्त कर लोगों को मालिकाना हक दिलवाने, चोयला व भुत्तोवाला में राशन की नई दुकान खुलवाने, बस्ती क्षेत्र से बिजली पानी के नए कनेक्शन देने पर लगी रोक हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बोर्ड बैठक में खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का काम समय से पूरा नहीं होने का मु्द्दा भी प्रमुखता से उठाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...