चंदौली, नवम्बर 15 -- चकिया/बबुरी, हिटी। चंद्रप्रभा बांध से गुरुवार की रात अचानक पानी छोड़ दिया गया। जिससे चंद्रप्रभा नदी और इससे जुड़े नहरे लबालब हो गई हैं। चकिया के पास मुजफ्फरपुर बीयर ओवरफ्लो हो गया है। वहीं तटवर्ती इलाकों की मुश्किलें बढ़ गई है। धान की पककर तैयार सैकड़ों हेक्टेयर फसल डूबने के कगार पर पहुंच गई है। शुक्रवार की सुबह अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से किसान परेशान हो गए हैं और उनकी तैयार फसल खराब होने की स्थिति बन गई है। नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से चकिया से लेकर बबुरी इलाके में जलस्तर काफी बढ़ गया है और चंद्रप्रभा नदी लबालब हो गई है। जिससे तटवर्ती इलाके में फसल डूबने की चिंता सताने लगी है। डैम से किसानों को बिना सूचना दिए अचानक पानी क्यों छोड़ा गया, इसका जवाब देने से सिंचाई विभाग के अधिकारी भी कतरा रहे हैं। भारतीय किसान संगठन अ...