रामगढ़, अगस्त 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बुधवार को रामगढ़ के नेमरा जाकर पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि गुरुजी का निधन देश व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। झारखंड और आदिवासी समाज के प्रति उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उनकी महत्वपूर्ण भूमिका एक समाज सुधारक के रूप में भी रहीं, जिन्होंने हमेशाा नशामुक्ति, शिक्षा, आदिवासियों के विकास पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...