घाटशिला, जून 17 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भूतिया पंचायत स्थित चंद्रपुर प्राथमिक विद्यालय में लगी तड़ित चालक सोमवार की रात असमाजिक तत्वों द्वारा चोरी कर लिया गया। प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम भोल ने बताया कि मंगलवार को जब विद्यालय पहुंचे तो तड़ित चालक चोरी की सुचना मिली। इसकी सुचना उन्होंने विभाग एवं बडशोल थाना को कर दी गई है। विदित हो कि विभाग की ओर से वज्रपात से होने वाली दुर्घटना को रोकथाम के लिए क्षेत्र के सभी विद्यालयों में तड़ित चालक यंत्र लगाया गया था मगर इन दिनों आसमाजिक तत्वों द्वारा तार की चोरी कर ली जा रही है। मुखिया विधान चंद्र मांडी ने बडशोल थाना से रात को पेट्रोलिंग वाहन से पेट्रोलिंग करने के लिए मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...