बोकारो, जनवरी 29 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा क्षेत्र से महाकुंभ प्रयागराज जाने वालों का सिलसिला जारी है। मौनी अमावस्या/बुधवार के दिन पवित्र स्नान को लेकर मंगलवार को यहां के कई परिवार विभिन्न मार्गों से वहां के लिए प्रस्थान किए। चंद्रपुरा होकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में न तो आरक्षण उपलब्ध है और न ही ट्रेन के डिब्बों में जगह ही मिल रही है। श्रद्धालु जैसे तैसे सफर कर रहे हैं। बोकारो स्टील सिटी और चंद्रपुरा से कई बसें भी प्रयागराज जा रही है। जिसका किराया तीन से चार हजार तक लिया जा रहा है। प्राइवेट कार से भी श्रद्धालु सड़क मार्ग महाकुंभ पहुंच रहे हैं। वहां पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने बताया कि कुंभ क्षेत्र में इस बार बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। इस क्षेत्र के श्रद्धालु अयोध्या व वाराणसी होकर वापस लौट रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...