बोकारो, अक्टूबर 16 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा के बादाम पहाड़ी स्थित डियर पार्क के सभी हिरणों को बेतला नेशनल पार्क पलामू भेजा जाएगा। डीवीसी का स्थानीय प्रबंधन व वन विभाग ने इसकी शुरूआत कर दी है। वन विभाग व वाइल्ड लाइफ की टीम ने पहली खेप में यहां से 23 हिरणों को वहां सुरक्षित भेज दिया है। बाकी बचे हिरणों को जल्द ही वहां पर शिफ्ट किया जाएगा। अभी कुछ महीने पहले भी वन विभाग ने हिरणों को पकड़ने का प्रयास किया था पर सफलता नहीं मिली थी। इसके पहले करीब 15 साल पहले भी जब यूनिट नंबर सात और आठ का निर्माण हो रहा था उस समय भी यहां के सभी हिरणों को हजारीबाग नेशनल पार्क ले जाने की तैयारी थी पर चंद्रपुरा के वासियों ने इसका पुरजेार विरोध किया था जिसकी वजह से हिरणों नहीं भेजी जा सकी थी। उल्लेखनीय है कि करीब तीस साल पहले डीवीसी के तत्कालीन चेयरमैन पीसी...