बोकारो, नवम्बर 12 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना के रजत जंयती के अवसर पर बुधवार को चंद्रपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कुल 152 अबुआ आवासों में लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। चंद्रपुरा व कुरूंबा सहित अन्य कई पंचायतों में मुख्य अतिथि डीआरडीए बोकारो की निदेशक मेनका ने बीडीओ ईश्वर दयाल महतो व संबंधित मुखिया के साथ लाभुकों का गृह प्रवेश कराया तथा अबुआ आवास से संबंधित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कम समय में आवास पूर्ण करने पर लाभुकों की प्रशंसा भी की गई। डीआरडीए निदेशक ने अबुआ आवास का फंड लेने वाले लाभुकों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य पूरा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...