बोकारो, सितम्बर 3 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल चंद्रपुरा में 5 एवं 6 सितंबर को देश-विदेश में रह रहे यहां के पूर्ववर्ती छात्रों का महाजुटान होगा। पूर्ववर्ती छात्र संघ चंद्रपुरा द्वारा आयोजित इस समारोह में 1967 से 1997 तक मैट्रिक पास आउट करीब 300 पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन कमेटी इसकी जोरदार तैयारी में जुटी है। इस आयोजन को महामिलन 2025 नाम दिया गया है। आयोजन समिति से जुड़े शेखर सिंह, संजीव श्रीवास्तव, विनोद सिन्हा, संजय चौहान, रामू महतो आदि ने बताया कि इस महामिलन समारोह को यादगार बनाने की तैयारी है। समारोह में देश विदेश के कोने-कोने से लोग आएंगे जो कभी यहां रहकर इस विद्यालय से अपनी मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी की हैं। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, अमेरिका आदि देशों में रहे कुछ पूर्ववर्ती छात्र ...