बोकारो, जून 30 -- चंद्रपुरा में झामुमो, आजसू, भाजपा, आदिवासी सामाजिक सुरक्षा समिति सहित आदिवासी सगठनों ने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर हूल दिवस मनाया तथा सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व नमन करते हुए देश की आजादी में उनके द्वारा किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला। सभी संगठनों ने कहा कि देश की आजादी में सिदो-कान्हू के योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता। आज भी आदिवासी समाज पिछड़ा है और इसके लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। तभी सही मायने में हूल दिवस समझा जाएगा। झामुमो के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बेबी देवी, वरीय झामुमो नेता जदू महतो, मो समीद, जयनारायण महतो, सुभाष महतो, जगन्नाथ महतो, सुनील टुडू, सत्यवती देवी, आशा सोरेन, इस्लाम अंसारी, मो अजमुल, ब्रह्मदेव हेंबरम, आजसू के कार्यक्रम में मनोज दास, बिगन महतो, मो फखरूद्दीन, अरविंद पांडेय, आदिवासी संगठन ...