बोकारो, जनवरी 10 -- चंद्रपुरा। बोकारो जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को चंद्रपुरा के रटारी में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के ग्रामीण पहुंचे। जिनकी स्वास्थ्य जांच करते हुए जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गई। मेला का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर प्रमुख चांदनी परवीन, जिप सदस्य संतोष पांडेय, नीतू सिंह, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, बेरमो सीएचसी के प्रभारी डा मनीष कुमार व कुरूंबा के उप मुखिया ओमप्रकाश महतो ने संयुक्त रूप से किया तथा स्वास्थ्य विभाग की सराहना करते हुए इस तरह के आयोजन से लोगों को मिलने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्टॉल लगाए गए थे। ग्रामीणों ने अपने बीपी, शुगर, हिमोग्लेाबिन आदि की जांच कराई तथा मौजूद चिकित्सकों से जरूरी परामर्श लिया। डॉक्टरों ने सभी से आग्रह किया कि वे अपने स्...