बोकारो, नवम्बर 27 -- चंद्रपुरा। बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कैलाश गिरि ने चंद्रपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की है। गिरि ने कहा कि चंद्रपुरा को प्रखंड बने हुए एक दशक से अधिक का समय हो गया पर आज तक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बना है। जिसके कारण यहां के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। चंद्रपुरा प्रखंड में 23 पंचायत है जिसमें 9 पंचायत का स्वास्थ्य विभाग पुराने नावाडीह प्रखंड तथा 14 पंचायत बेरमो प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मे है। उन्होंने क्षेत्र के विधायक व जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए पहल की मांग की है ताकि ग्रामीण जनता को सुविधा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...