बोकारो, जनवरी 24 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय सभागार में झारखंड आंदोलनकारियों को शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने मौके पर कहा कि बहुत लोगों की कुर्बानी व आंदोलन की वजह से अलग राज्य मिला है। सभी जाति, धर्म व समुदाय ने अलग राज्य की लड़ाई लड़ी। राज्य सरकार सभी को सम्मानित कर रही है यह बहुत ही खुशी की बात है। विधायक ने कहा कि यह सम्मान बहुत पहले ही मिलना चाहिए था। मुख्य अतिथि सहित प्रमुख चांदनी परवीन, जिला परिषद सदस्य संतोष पांडेय, नीतू सिंह, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने यहां के 38 आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान करते हुए आंदोलन में उनकी भूूमिका पर प्रकाश डाला। समारोह में कांग्रेस नेता प्रभुदयाल सिंह, रूपला...