बोकारो, सितम्बर 28 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। विद्युतनगरी चंद्रपुरा में सबसे पुरानी दुर्गा पूजा रेलवे बाजार की है। यहां के दुर्गा मंडप में वर्ष 1935 से मां की प्रतिमा स्थापित कर लगातार पूजा की जा रही है। उस समय के रेलकर्मियों और स्टेशन क्षेत्र में रहने वाले बंगाली परिवारों ने इसकी शुरूआत की थी। उस समय अंग्रेजों का शासन था। उस समय ना तो डीवीसी की स्थापना हुई थी और ना ही चंद्रपुरा थर्मल प्लांट की। चंद्रपुरा स्टेशन और रेलवे लाइन जरूर था। उस समय छोटे तौर पर पूजा होती थी और विजयादशमी के दिन आसपास के गांवों के लोग यहां पर आते थे। तारानारी के ब्राह्मण परिवार यहां पूजा कराते थे। उस वक्त पूजा का यह रूप नहीं था जो आज है। यहां पर मां की प्रतिमा स्थापित कर आज भी पूजा की जा रही है। इस साल भी पूजा कमेटी ने आकर्षक पंडाल व प्रतिमा का निर्माण कराया है7 मां ...