बोकारो, जुलाई 26 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा में रेल पटरी को चुराकर एक पिकअप वैन से टपाने वाले गैंग के तीन सदस्यों को चंद्रपुरा पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेज दिया। बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह व चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कमार सिंह ने यहां बताया कि गुप्त सूचना पर चंद्रपुरा के पिपराडीह रेलवे क्रासिंग के समीप चंदनाबाद जंगल के पास पिकअप वैन को पकड़ा गया। जिसपर रेल पटरी को काटकर लादा गया था तथा उसे बाहर ले जाने की तैयारी थी। मौके पर से तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया जिसमें घटियारी के ललमटिया निवासी शंकर कुमार दास, नर्रा के बरवाडीह निवासी दिलीप कुमार महतो तथा प्रेमनगर चंद्रपुरा निवासी छुटू भुइयां शामिल हैं। इसमें संलिप्त अन्य की तलाश जारी है। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद रेल पटरी का वजन करीब साढ़े तीन क्विंटल है। पुलिस ने मौक...