बोकारो, अक्टूबर 1 -- चंद्रपुरा। विद्युतनगरी चंद्रपुरा में सबसे पुरानी दुर्गा पूजा रेलवे बाजार की है। यहां के दुर्गा मंडप में वर्ष 1935 से मां की प्रतिमा स्थापित कर अनवरत पूजा की जा रही है। उस समय के रेलकर्मियों, दसौंधी परिवार व स्टेशन क्षेत्र में रहने वाले बंगाली परिवारों ने आसपास के ग्रामीणों के साथ मिलकर इसकी शुरूआत की थी। उस समय अंग्रेजों का शासन था। रेलवे स्टेशन को छोड़ कर यहां कुछ भी नहीं था। छोटे तौर पर पूजा होती थी और विजयादशमी के दिन आसपास के गांवों के लोग यहां पर आते थे। उस वक्त के लोग बताते हैं सवारी का कोई साधन नहीं था। बच्चे और महिलाएं सहित ग्रामीण बैलगाड़ी पर सवार होकर यहां का मेला देखने आते थे और देर रात वापस जाते थे। इस पूरे इलाके में कंचनपुर गांव के बाद यहीं पर मां की प्रतिमा बैठती थी। यहां पर मां की प्रतिमा स्थापित कर आज भी...