बोकारो, जुलाई 1 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा जंक्शन स्टेशन पर मंगलवार के तड़के मौर्य एक्सप्रेस से गिरकर एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका नाम सुषमा झा बताया गया है। चंद्रपुरा स्टेशन पर उतरकर उसे बोकारो थर्मल जाना था। वह समस्तीपुर में ट्रेन पर सवार हुई थी। जीआरपी को सूचना मिलने के बाद उक्त घायल महिला यात्री को चंद्रपुरा के डीवीसी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बोकारो भेज दिया गया है। परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...