बोकारो, दिसम्बर 16 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा के नर्रा निवासी मो जमाल की पत्नी तमन्ना परवीन के शव को मिट्टी देने के सवाल पर परिवार वालों के बीच खूब किचकिच हो गई। सोमवार की दोपहर प्रशासनिक पहल के बाद परिवार वालों में सुलह हो गई और शव को डीवीसी अस्पताल की मर्चरी से निकाल कर ले जाया गया। गर्भवती की मौत रविवार को उस वक्त हो गई थी जब वह अपने भगीने के साथ बाइक से इलाज के लिए अस्पताल जा रही थी। इसी दौरान एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी जिसके कारण महिला की जान चली गई। इस हादसे में बाइक चालक और पीछे बैठी एक महिला भी घायल है। कार चालक को पकड़ने व पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए नर्रा के ग्रामीणों ने पुलिस पर भारी दबाव बनाया। इसको लेकर चंद्रपुरा में सोमवार को परिवार वालों व ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया। चंद्रपुरा थाना के निकट मुख्य मार्ग को ...