बोकारो, अगस्त 20 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा के विभिन्न इलाके में मां मनसा पूजा धूमधाम से संपन्न हो गया। चंद्रपुरा स्टेशन के निकट बोस परिवार में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई जिसमें यहां के ग्रामीणों ने भाग लिया। बोस परिवार के किशोर बोस ने बताया कि यहां पर 74 साल से लगातार मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। बकरे की बलि भी दी जाती है। चंद्रपुरा के चिरूडीह गांव में मंगलवार की शाम को पूजा में ग्रामीणों ने भाग लिया। यहां पर मां की वैष्णवी पूजा होती है। चंद्रपुरा के ग्रामीण इलाके में भी मां की पूजा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...