बोकारो, जुलाई 21 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा प्रखंड क्षेत्र में भाकपा माले का जनाधार बढ़ेगा तथा यहां के विस्थापितों व गरीबों की आवाज को बुलंद किया जाएगा। मो सलीम की अध्यक्षता में यहां बैठक में यह निर्णय लिया गया है। धनबाद के वरीय माले नेता हलदर महतो तथा बोकारो के वरीय नेता विकास कुमार सिंह ने कहा कि वामपंथी विचारधारा वालों को लेकर साथ चलना है और पूरे प्रखंड में शोषण, अत्याचार, भ्रष्टाचार तथा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आदि मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जाएगा। प्रखंड कमेटी के गठन के लिए पिपराडीह निवासी मो मोईन को प्रखंड संयोजक जबकि मो सईद को उप संयोजक चुना गया। 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें मुख्य रूप से वकील अंसारी, मोती यादव, सरफुद्दीन अंसारी, रमेश महतो, मो शाहीद, वसंत केवट, मो शहीद, मो सलीम, जीतन महतो, अंगेश कुमार सिंह आदि शाम...