बोकारो, सितम्बर 6 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा में डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का दो दिवसीय महामिलन समारोह शुरू हो गया। विद्यालय परिसर में इसका उद्घाटन डीवीसी सीटीपीएस के सीनियर जीएम सह प्रोजेक्ट हेड विजयानंद शर्मा, पूर्व प्रोजेक्ट हेड अजय कुमार दत्त, डीटीआई निदेशक बीके राय व डीवीसी कोनार के प्रोजेक्ट हेड राणा रंजीत सिंह सहित पूर्व शिक्षकों ने संयुक्त रूप से किया। प्रोजेक्ट हेड ने इस समारोह की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। कहा कि आप सभी के लिए ऐतिहासिक और यादगार क्षण है। डीवीसी व चंद्रपुरा की उन्नति के लिए यहां पर 1600 मेगावाट का नया थर्मल प्लांट लगेगा और यहां की तस्वीर इससे बदलेगी। और यह सभी के सहयोग से ही संभव होगा। वहीं आयोजन समिति के विनोद आनंद ने स्वागत भाषण दिया तथा पूरे समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की। दिव...