बोकारो, जनवरी 2 -- चंद्रपुरा में पूजा पाठ व पिकनिक मनाकर नए साल का आगाज चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। विद्युतनगरी चंद्रपुरा, दुगदा व तेलो तथा आसपास के ग्रामीण इलाके में नववर्ष धूमधाम से मना। देर रात से खुशियां मनाने का दौर शुरू हो गया था। यहां के प्रमुख मंदिरों व पिकनिक स्पॉट पर युवाओं की भीड़ उमड़ी। राजाबेड़ा में दामोदर नदी बोरवाघाट, इंटेकवेल, इंदरकुंआ, तेलो के जमुनिया नदी महादेवगाढ़ा, माटीगाढ़ा डैम, डीवीसी डैम आदि जगह पर लोग सपरिवार पहुंचे और वनभोज किया। कई परिवारों ने केक काट कर नववर्ष का आनंद उठाया। चंद्रपुरा के कमला माता पहाड़ी मंदिर, दुगदा खड़ेश्वरी महाराज पहाड़ी मंदिर व डीवीसी कॉलोनी पंच मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में शहरवासियों ने पूजा पाठ किया। युवाओं की टोलियों ने नदी किनारे तरह-तरह का व्यंजन पकाया और खाया। साथ ही तथा नाच-गान का आनंद भी उठाया। च...