बोकारो, अप्रैल 30 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा सीओ सह प्रभारी एमओ नरेश कुमार वर्मा ने मंगलवार को कई जनवितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया जिसमें कई दुकानें बंद पाई गई। वहीं दूसरी तरफ दुकानों में कई अनियमितताएं भी मिली। प्रभारी एसओ ने चंद्रपुरा के विक्रेता शशि कुमार रजक अनुज्ञप्ति संख्या-04/95, भगवान रजक अनुज्ञप्ति संख्या-08/95, शिवलाल मांझी अनुज्ञप्ति संख्या-02/98, दिशु कुमार मुर्मू तथा ओम प्रकाश मरांडी की दुकान पर दोपहर करीब पौने एक बजे पहुंचे। निरीक्षण में शिवलाल मांझी, दिशु कुमार मुर्मू व ओम प्रकाश मरांडी की जनवितरण प्रणाली दुकान को बंद पाया गया। सूत्रों के अनुसार विक्रेता शशि कुमार रजक को फोन कर बुलवाया गया तथा दुकान सह भंडार खुलवाया। जिसमें कई तरह की अनियमितता थी। यहां पर किसी भी प्रकार का पंजी संधारण नहीं पाया गया। जांच...