बोकारो, जुलाई 22 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा पंचायत की एक बड़ी आबादी नालियों के जाम रहने व जल-जमाव से परेशान है। यहां के सभी 14 वार्डो में कमोवेश यही हाल है। पंचायत फंड के अभाव का रोना रो रही है और इसमें आम ग्रामीण तबाह हैं। स्टेशन रोड में एक बड़ी नाली की जरूरत है। यहां की प्रमुख नाली मकानों के नीचे है और उसकी सफाई भी संभव नहीं है। जब भी तेज बारिश होती है निचले जगह के घरों में पानी घुसने का खतरा बढ़ जाता है। स्टेशन से चंद्रपुरा नाला तक यह समस्या है। पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने अपने काल में डीवीसी पर दबाव बना कर शशि दुकान से जोरिया तक नाली का निर्माण कराया है मगर उसके ऊपरी भाग में अभी तक नाली का निर्माण नहीं हुआ है। पुरानी नाली से ही काम चल रहा है। इधर, मुखिया अनुग्रह सिंह के आग्रह पर डीवीसी सीटीपीएस के परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा ने स...