बोकारो, दिसम्बर 14 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। बेरमो की ऊर्जा नगरी चंद्रपुरा में 800 मेगावाट की दो यूनिटों वाला नया पावर प्लांट लगाने को लेकर कई प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। प्लांट लगाने के लिए एनटीपीसी द्वारा टेंडर निकाला गया है। चंद्रपुरा के टाउनशिप में आवासीय क्वार्टरों और गैर आवासीय भवनों को ध्वस्त करने के लिए भी डीवीसी ने टेंडर निकाल दिया है। इसके अनुसार पहले चरण में डी टाइप क्षेत्र है। इस क्षेत्र में ए टाइप के तीन क्वार्टर, बी टाइप के चार क्वार्टर, एमबी के छह क्वार्टर, सी टाइप के 22, सी टाइप (दो तल्ला) के आठ ब्लॉक में 16 क्वार्टर, एमसी (तीन तल्ला) के छह ब्लॉक के 36 क्वार्टर, डीडी (दो तल्ला) के पांच ब्लॉक के 10 क्वार्टर, डी टाइप के 105 क्वार्टर, एमडी (तीन तल्ला) के नौ ब्लॉक के 54 क्वार्टर, ई टाइप का एक क्वार्टर, एच टाइप के चार क्वार्...