बोकारो, दिसम्बर 27 -- चंद्रपुरा। विद्युतनगरी चंद्रपुरा में नदी किनारे पिकनिक मनाने वाले जुटने लगे हैं। चंद्रपुरा प्रखंड में बहने वाली दामोदर व जमुनिया नदी का तट कई जगह आकर्षक व मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करता है और हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। दामोदर नदी में चंद्रपुरा के निकट बोरवाघाट में डीवीसी द्वारा निर्मित वीअर/डैम के पास चंद्रपुरा सहित आसपास के लोग आते हैं। डीवीसी डैम और ऊपर में वाटर रिजर्वायर के कारण यह जगह काफी मनोरम है। चंद्रपुरा-भंडारीदह मेन रोड पर स्थित इंदरकुंआ, राजाबेड़ा व भंडारीदह के पास दामोदर नदी प्रमुख स्थल है। राजाबेड़ा रेल पुल के आसपास लोग पिकनिक के लिए जुटते हैं। वहीं दामोदर उक्त स्थल पर काफी खतरनाक और गहरा है। यहां पर बहुत ही संभल कर पिकनिक मनाने की जरूरत है। वहीं यहां पर पत्थरों के खनन से प्राकृतिक स्वरूप भी बदलने लग...