बोकारो, मई 30 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा पुलिस ने डीवीसी कॉलोनी से सटे भुरसाबाद गांव के पास डीवीसी के हाई वोल्टेज बिजली टावर पर फंदे से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद किया जिसकी पहचान सिंदरी थाना के मनोहरटांड़ निवासी दिनेश हांसदा के रूप में की गई। शव टॉवर में एक गमछा के सहारे लटका हआ था। मृतक ने आत्महत्या की है या उसकी सुनियोजित ढंग से हत्या की गई है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बताया गया है कि दिनेश एक सप्ताह पूर्व सिंदरी से अपनी बहन के घर चंद्रपुरा के घटियारी पंचायत अंतर्गत लतबेधी गांव आया हुआ था। वह रात में बहन के घर से निकल गया था। सुबह वह टावर में लटका हुआ पाया गया। परिवार वालों के अनुसार उसकी मानसिक संतुलन ठीक नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...