बोकारो, सितम्बर 6 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा की जश्न-ए-मिलाद कमेटी ने ईद-ए-मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला। जिसमें न सिर्फ चंद्रपुरा बल्कि घटियारी, पिपराडीह, रटारी, बंदियो, तारानारी, नर्रा, तेलो व अलारगो सहित अन्य जगहों ग्रामीणों ने भाग लिया। चंद्रपुरा स्टेशन रोड स्थित चांदनी मार्केट से मिलादुन्नबी जुलूस शुरू हुआ जो डीवीसी कॉलोनी सहित पूरे चंद्रपुरा का भ्रमण करते हुए चांदनी मार्केट में अमन-चैन की दुआ के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान चंद्रपुरा पुलिस मुस्तैद रही। जुलूस में कमेटी के मो समीद, मुख्तार हबीबी, मो फखरूद्दीन, इस्लाम अंसारी, जलील कुरैशी, सनाउल्लाह, शादाब अफजल, सलीम, जुबेर, नेजाम, आसिफ, सलमान कुरैशी, मो टीपू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...