बोकारो, फरवरी 20 -- चंद्रपुरा। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा चंद्रपुरा में 1600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की स्थापना की मंजूरी मिलने से डीवीसी क्षेत्र सहित आसपास के इलाके में खुशी है। इसका निर्माण कार्य बहुत जल्द आरंभ होने की संभावना है। सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा ने डीवीसी मुख्यालय के हवाले से बुधवार को बताया कि 800 मेगावाट की दो सुपर क्रिटिकल यूनिट स्थापित करने की मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा सैद्धांतिक रूप से दे दी गई है। इस नए प्लांट की स्थापना और संचालन में प्रबंधन का कंट्रोल दामोदर घाटी निगम का रहेगा। दो नई इकाइयों को स्थापित करने में करीब 16,500 करोड़ रुपए का निवेश होगा। परियोजना प्रधान ने बताया कि यह यूनिट अल्ट्रा मॉडर्न होगा। इसकी एफिशिएंसी यहां की पुराने प्लांट की अपेक्षा अधिक होगी। पर्याव...