बोकारो, अप्रैल 25 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा में एक गृहस्वामी को बीमार नानी को देखने जाना महंगा पड़ गया। रात में चोरों ने उसके रेलवे कॉलोनी चंद्रपुरा स्थित प्राइवेट मकान का ताला तोड़कर करीब चार लाख के गहने की चोरी कर ली। गृहस्वामी राजकुमार सिंह को गुरुवार की सुबह इस चोरी का पता तब लगा जब वे नानी घर से अपने घर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। बताया गया है कि राजकुमार बुधवार की रात अपने आवास में ताला लगाकर अपनी बीमार नानी को देखने चंद्रपुरा के डीवीसी कॉलोनी पश्चिम पल्ली चला गया था। रात में वह वहीं पर रूक गया। सुबह रेलवे कॉलोनी स्थित अपने घर आने पर बाहर के गेट का ताला लगा हुआ मिला मगर अंदर के दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर जाने पर अलमीरा खुली थी तथा घर का सारा सामान बिखरा मिला। गृहस्वामी के अनुसार सोने का एक मंगटीका, दो चूड़ी, एक हार, एक ...