बोकारो, नवम्बर 6 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा में सिख समाज व गुरूद्वारा कमेटी ने गुरूनानक देव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। यहां के गुरूद्वारा में पिछले तीन दिन से चले आ रहे अखंड पाठ का समापन बुधवार को हो गया। इसके बाद गुरूद्वारा में ही लंगर/प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें शहरवासियों ने भाग लिया। दोपहर बाद सिख समाज ने नगर कीर्तन के साथ शोभा यात्रा निकाली जिसमें सिख समाज के महिला-पुरूष व बच्चों ने भाग लिया। गुरूद्वारा से पंच प्यारे के साथ निकली शोभायात्रा रेलवे स्टेशन, निमियामोड़, डीवीसी कॉलोनी, झरनाडीह, पश्चिम पल्ली आदि जगहों से गुजरता हुआ रात में वापस गुरूद्वारा पहुंचा। देर रात गुरू लंगर का आयोजन किया गया। अमृतसर के तरणतारण से आए गतका जत्था के सदस्यों ने जगह-जगह कई तरह के खेल करतब दिखाए जो आकर्षण के केंद्र रहे। शोभा यात्रा में...