बोकारो, दिसम्बर 9 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। सोमवार सुबह चंद्रपुरा आवासीय कॉलोनी स्थित जुरासिक पार्क के समीप खड़ी दो कार के शीशा को एक युवक ने हॉकी से मारकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन संख्या जेएच09 बीएफ 8883 के मालिक मनीष कुमार सिंह ने चंद्रपुरा थाना में गगनदीप सिंह नामक एक युवक के खिलाफ हॉकी से मारकर शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त करने एवं कार के डेस्क बोर्ड में रखे 80 हजारा रुपये चोरी करने का आरोप लगाया है। इसी तरह वाहन संख्या जेएच 09 एएक्स 1313 के मालिक रघुवीर सिंह ने उक्त मनचले युवक के खिलाफ बेवजह हॉकी से मारकर कार के चारों ओर शीशा तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त करने एवं कार में रखे 90 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उसके आवास में जाकर जान से मारने की धमकी भी दिया। पुलिस छानबीन में जुट गई है। लोगों ने बत...