बोकारो, नवम्बर 11 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा क्षेत्र के विस्थापित एक बार फिर डीवीसी से अधिकार व रोजगार की मांग करते हुए आगामी 3 दिसंबर को शक्ति प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन विस्थापित एवं प्रभावित संघर्ष समिति के बैनर तले होगा जिसमें प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण भी भाग लेंगे। इस दिन स्टेशन रोड स्थित सिनेमा हाल से लेकर थाना मैदान तक जुलूस प्रदर्शन होगा तथा आम सभा कर डीवीसी प्रबंधन को चेताया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व यहां पर विस्थापितों के दो अलग-अलग संगठनों ने शक्ति प्रदर्शन किया है। विस्थापित एवं प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक में डीवीसी की नीतियों की आलोचना करते हुए रोजगार की मांग की गई। विस्थापित नेता घटियारी निवासी फखरुद्दीन अली व पिपराडीह निवासी मो सनाउल्लाह ने कहा कि जो हक यहां के विस्थापितों व स्थानीय जनों को मिलना चाहिए ...