बोकारो, सितम्बर 28 -- चंद्रपुरा हमारा गांव हमारे लोग अभियान के तहत डीसी अजय नाथ झा के निर्देशानुसार शनिवार को अधिकारियों ने चंद्रपुरा प्रखंड के प्रमुख बीज भंडार व उर्वरक दुकान का निरीक्षण किया तथा वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। कृषि विकास और किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए चास के डीसीएलआर प्रभाष कुमार, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा व प्रभारी बीटीएम अनिल कुमार गौतम ने चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो, तारानारी पपलो आदि की दुकानों का निरीक्षण करते स्टॉक पंजी को देखा तथा कई अनियमितताएं पाई। अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उर्वरक व बीज की चार दुकानें खुली मिली। जबकि तेलो में दो तथा तारानारी व पपलो में एक-एक दुकान बंद मिली। तेलो की एक दुकान में मूली व बैगन के बीज एक्सपायरी डेट के मिले। स्टॉक रजिस्टर में भी कई तरह की गड़बड़ियां...