बोकारो, सितम्बर 1 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा में मोहम्मद साहब का जन्म दिन व ईद-ए-मिलादुन्नबी की तैयारी जोर पर है। यह त्योहार/विलावत 5 सितंबर को मनाया जाएगा। चंद्रपुरा की जश्न-ए-मिलाद कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य इसकी सफलता को लेकर जुटे हुए हैं। चंद्रपुरा के निमियामोड़ सहित प्रमुख चौक चौराहों पर इस्लाम से संबंधी झंडे लगाए गए हैं। मुहम्मद साहब के उपदेशों के पोस्टर भी जगह-जगह लगाए जा रहे हैं जो कि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ईद-ए-मिलादुन्नबी के दिन चंद्रपुरा में दोपहर बाद जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाली जाएगी जो पूरे चंद्रपुरा व डीवीसी कॉलोनी के भ्रमण के बाद सिटी लॉज परिसर के पास दुआ फातिया के साथ समाप्त होगी। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी शादाब अफजल के अनुसार इस अवसर पर 2 सितंबर को चंद्रपुरा स्टेशन रोड स्थित सिटी लॉज परिसर में सुबह 10 बजे से...