बोकारो, सितम्बर 28 -- प्रमोद कुमार सिन्हा, चंद्रपुरा डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के ऐश पौंड में काम करने वाले 42 ठेका मजदूर अभावों के बीच दुर्गा पूजा मनाएंगे। हाइवा एसोसिएशन के आंदोलन की वजह से करीब 72 दिनों से मजदूर बैठे हैं और उनको एक दिन भी काम नहीं मिला है। किसी तरह वे अपना व परिवार की गाड़ी अभावों के बीच खींच रहे हैं। बेरमो हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन व संपूर्ण विस्थापित के बैनर तले ऐश पौंड में ट्रांसपोर्टर के अधीन अपनी हाइवा चलाने वाले हाइवा मालिक 15 जुलाई से भाड़ा बढ़ाने की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं और अपनी गड़ियां छाई ढुलाई में चलाना बंद कर दिया है। जिसके कारण सीटीपीएस से छाई की ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से ठप है। ऐश पौंड में ट्रांसपोर्टर के अधीन काम वाले सभी ठेका मजदूर बैठ गए हैं। इस बीच बीमारी व अर्थाभाव से झरनाडीह निवासी एक आदिवासी मजदूर ...