बोकारो, नवम्बर 21 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा की सभी पंचायतों में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन होगा। बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने प्रखंड कार्यालय में बताया कि पहले दिन शुक्रवार को नर्रा पंचायत सचिवालय से इसकी शुरूआत होगी। हर पंचायत के शिविर में कुल 23 स्टॉल होंगे जहां पर प्रखंड व अंचल के कर्मचारी रहेंगे तथा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे। बीडीओ ने बताया कि ग्रामीण जनता सरकार की कल्याणकरी योजानाओं का लाभ लेने के लिए अपने आवेदन जमा करेंगे। बताया कि 22 नवंबर को तेलो पूर्वी, 24 को तेलो पश्चिमी, 25 को तेलो मध्य, 26 को तरंगा, 27 को तारानारी, 28 को पपलो, 29 को बंदियो, 1 दिसंबर को अलरगो, 2 को तारमी, 3 को तुरियो, 4 को घटियारी, 5 को रांगामाटी पश्चिम व पूर्वी, 6 को रांगामाटी दक्षिणी, 8 को चंद्रप...