बोकारो, नवम्बर 12 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य की रजत जयंती समारोह के अवसर पर चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय में विशेष आयोजन कर सरकार व ग्रामीण योजनाओं पर चर्चा की गई। बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने कहा कि प्रखंड में कई योजनाएं चल रही है और इससे ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। मनरेगा की योजनाओं से रोजगार उपलब्ध हो रहा है। चंद्रपुरा प्रखंड मनरेगा के क्षेत्र में बेहतर कर रहा है और इससे पलायन रोकने में मदद मिली है। प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार व सूर्यप्रकाश गुप्ता सहित पंचायतों में बेहतर कार्य करने वाले रोजगार सेवकों, जूनियर इंजीनियरों व सहायक इंजीनियरों को सम्मानित करते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सीओ नरेश वर्मा सहित मनेरगा कर्मी, प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...