बोकारो, अगस्त 7 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा थाना मैदान में बुधवार को झामुमो नेता सुभाष महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन कर दिशोम गुरू दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। वरीय झामुमो नेता मो समीद तथा जदू महतो ने कहा कि चंद्रपुरा प्रखंड की स्थापना गुरूजी की देन है। जब वे मुख्यमंत्री थे तब जगरनाथ महतो के प्रयास से नया प्रखंड गठित हुआ। उन्होंने झारखंड के आदिवासियों, शोषितों, पीडितों व गरीबों को नई राह दिखाई। झारखंड राज्य उन्हीं के आंदोलन का परिणाम है, उनकी कमी सभी को खलेगी। शोक सभा में भाजपा नेता विनोद पाठक, प्रवीण सिंह, सीपीआई के इस्लाम अंसारी, कांग्रेस के मो खुर्शीद आलम व धीरन हजाम, झामुमो नेता दशरथ महतो, मो अब्बास, रासबिहारी रजक, अजमुल असांरी, गोपाल महतो, हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो, मो जल...