बोकारो, फरवरी 2 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रमुख चांदनी परवीन की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड कार्यालय में की गई। पिछली बैठक के प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए पंस सदस्यों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं पर चर्चा की गई। पंस सदस्यों ने अपने पंचायत की बिजली, पानी, आवास, आंगनबाड़ी, विद्यालय व भ्रष्टाचार आदि से जुड़े मुद्दे उठाए। प्रमुख चांदनी ने चापाकलों की मरम्मत का मामला उठाते हुए पेयजल संबंधी समस्या दूर करने का आग्रह किया। बीडीओ ईश्वर दयाल महतो ने पेयजल विभाग से कहा कि जितने भी खराब चापाकल है उसकी मरम्मत के लिए उपाय करें ताकि ग्रामीणों को कोई दिक्कत न हो। गांवों में नल जल योजना की भी जानकारी ली गई। बिजली विभाग के जिम्मेवार अधिकारी के बैठक में नहीं रहने पर चिंता व्यक्त की करते हुए इसकी शिकायत जिले के वरीय अध...